अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई सुभाष जयंती
`फतेहपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा कार्यकर्ताओं ने धूम धाम से मनाया सुभाष चंद्र बोस की 128 वी जयंती । गुरुवार को दोपहर पथरकटा चौराहे में स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात दीप प्रज्वलित किया गया । वही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर देश भक्ति के सुभाष चंद्र बोस अमर रहे, वंदे मातरम् गगनभेदी नारे लगाए और सुभाष चंद्र बोस के उच्च कार्यों को याद किया। नगर मंत्री सागर वाल्मीकि ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी सुभाष चंद्र बोस जयंती जिसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है उसे मना रहा है।सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता और क्रांतिकारी थे। नेताजी को उनके साहस, दृढ़ संकल्प और अद्वितीय रणनीतियों के लिए जाना जाता है।वही सोशल मीडिया संयोजक वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी और देशवासियों के बीच देशभक्ति और बलिदान की भावना को जागृत किया। सुभाष चंद्र बोस का योगदान केवल उनके द्वारा लड़ी गई लड़ाइयों तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने भारतीयों के आत्मसम्मान, साहस और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया है।उनकी प्रेरणा हमें देश और समाज के प्रति कर्तव्य निभाने की सीख देती है। साथ ही ये सीख भी मिलती है कि जब उद्देश्य महान हो, तो हर बाधा को पार किया जा सकता है।
इस अवसर पर सह मंत्री अथर्व कार्यकारणी सदस्य किरण रोनित,अर्जुन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।