अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में असोथर में निकली तिरंगा यात्रा
फतेहपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद असोथर नगर इकाई जनपद फतेहपुर द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली । जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने यात्रा मे गगन भेदी नारे लगाए भारत माता की जय , वंदे मातरम , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद के नारे कहे । जिमसे लगभग 1500 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हर साल की भांति इस साल भी गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मानना रही है और देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवान याद कर रही है।
जिमसे मुख्य रूप से प्रवासी जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी एवं चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर, नगर अध्यक्ष विनीत ,एपीएस प्रबंधक आदित्य ,नगर मंत्री आर्यन ,नगर सह मंत्री प्रतीक शुक्ल,वैभव श्री०,शिवम,सूरज, शिवशंकर,बच्चा,अभिषेक सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।