इफको किसान सेवा केंद्र में यूरिया खाद लेने के लिए जुटी भारी भीड़
आपस में होती रही धक्का मुक्की
महिलाएं भी लगी रही लाइन में
सूचना पर पहुंची पुलिस
बिंदकी फतेहपुर।यूरिया खाद को लेकर लगातार किसान परेशान है इसको किसान सेवा केंद्र में सुबह से तमाम किसान इसके अलावा महिलाएं पहुंच गई थी काफी प्रयास के बाद कुछ किसानों को ही दो या तीन बोरी यूरिया खाद मिल पाई तमाम किसान बाय रंग वापस लौट गए किसानों में नाराजगी का माहौल देखा गया महिलाएं भी लाइन में लगी रही भारी भीड़ तथा किसानों के बीच धक्का मुक्की होने की सूचना पर पुलिस पहुंची और किसानों को लाइन से खड़ा कराया।
कस्बे के कुंवरपुर रोड में मंडी समिति के बगल में स्थित इफको किसान सेवा केंद्र में सोमवार की सुबह लगभग 10:00 बजे यूरिया खाद लेने वालों की भारी भीड़ देखी गई। यूरिया खाद लेने आये लाइन में लगने के दौरान आपस में धक्का मुक्की करते रहे। महिलाएं भी एक अलग लाइन में खाद लेने के लिए लगी रही। भारी भीड़ की सूचना पर कोतवाली बिंदकी पुलिस इफको किसान सेवा केंद्र पहुंची। पुलिस ने आपस में धक्का मुक्की कर रहे किसानों को समझ कर लाइन में ठीक से खड़ा कराया। यूरिया खाद पर्याप्त न मिलने पर किसानों में नाराजगी देखी गई किसान नंदू लाल ने बताया कि सुबह 6:00 बजे के आए हैं अभी एक भी बोरी यूरिया खाद नहीं मिली। खाद लेने आई महिला ने भी नाराजगी जाहिर किया और कहा कि गेहूं के खेत में यूरिया की जरूरत है लेकिन नहीं मिल पा रही। इस मामले में इसको किसान सेवा केंद्र प्रभारी विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 1200 बोरी यूरिया खाद आई है एक एक किसान को तीन-तीन बोरी यूरिया खाद दी जा रही है यदि खाद खत्म हो जाएगी तो आने पर फिर से बाकी किसानों को खाद दी जाएगी।