*स्वास्थ्य शिविर में मरीजों ने जांच तथा मुफ्त दवा का लाभ उठाया*
अमौली/फतेहपुर विकासखंड अमौली के नरखा बाबा ग्राउंड में जय देवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन एवं ग्रामीण युवा क्रिकेट यूनियन के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुलवंती हॉस्पिटल की टीम से डॉड आरके तिवारी रवि आदर्श ने मरीजों की जांच करके उन्हें मुफ्त दवाइयां दी वही एसजी नेत्र चिकित्सालय से डॉक्टर प्रकाश व भारत एवं आफरीन ने मरीजों की आंखों की जांच कर मुफ्त दवाई दी एमडी पथ लैब से कंचन श्रीवास्तव ने पैथोलॉजिकल जांच में सहयोग किया अमौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पुष्कर कटियार ने निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई शिविर में 93 मरीजों की स्वास्थ्य शिविर की आयोजन ने जांच कराई जिसमें सीबीसी ब्लड प्रेशर ब्लड ग्रुप आंखों की जांच इत्यादि कराई तथा निशुल्क दवा प्राप्त समिति में मुख्य रूप से सियाराम सचान मिथलेश सचान तथा एबी बाबू का सहयोग रहा!