भाजपा नेता संतोष द्विवेदी ने कुशियापुर स्कूल के मेधावियों को किया सम्मानित
असोथर/फतेहपुर।उत्तर प्रदेश सरकार एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा के दिशा निर्देशों के क्रम में परिषदीय विद्यालयों में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव मनाया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रस्तुत की गयी मेधावी छात्र छात्राओं और अभिभावकों को भी सम्मानित किया
गया विद्यालयो में नामांकन और छात्र उपस्थिती बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करके जन सामान्य से अपील की गयी असोथर विकास खंड क्षेत्र कि ग्राम पंचायत सरकंडी के मजरे कुशियापुर,स्कूल व रामनगर कौहन के विद्यालय में आयोजित शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव बड़े ही जोश और उल्लास के साथ मनाया गया कुशियापुर स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता संतोष द्विवेदी प्रधान सरकंडी शिरकत किये और ज्ञान दायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम काशुभारंभ
किया रामनगर कौहन के विद्यालय में खण्ड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया कुशियापुर और रामनगर कौहन के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार अभिभावकों का अभिनंदन किया और अपील किया कि तीन साल से अधिक उम्र के सभी बच्चों को विद्यालय जरुर भेजें विद्यालय में सबसे ज्यादा उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया अन्नू सोनू राधिका, सूरज को टिफिन दिया गया रचना,नैतिक चांदनी, सोनाक्षी को प्लेट देकर सम्मानित किया गया रंगोली में रोशनी, संध्या, लक्ष्मी,ज्योति को गिलास देकर उत्साहित किया गया दौड़ में सूरज,सचिन, हिमांशू, रवि, सुमित को गिफ्ट मिला लेखन कार्य में लक्ष्मी अंशिका,नैन्सी, सोनाक्षी, संध्या को प्लेट मिली इस मौके पर पशुचिकित्सक डा प्रदीप गुप्ता कैलाश द्विवेदी ध्यान सिंह राजेश कुमार पंकज गोयल राहुल परमहंस दीपक वर्मा हर्शित शर्मा मुकेश सिंह,ऋषी कपूर सहित बड़ी संख्या में अभिभावक रहे।