मवई बुजुर्ग गांव में पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
मवई बुजुर्ग गांव में पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण


बांदा। जनपद की सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव में पानी के लिए तरस रहे हैं स्थानीय लोग ,कई दिनों से बूंद बूंद पानी के लिए अनुसूचित जाति  बस्ती के लोग परेशान होते दिख रहे हैं ,मजबूरी वह लोग दूसरी जगहों से पानी पीने के लिए लेकर आने को आ रहे हैं ,जल संस्थान की लापरवाही लगातार सामने आ रही है,अधिकारियों को इस समस्या के बारे में जानकारी दी गई है, मगर अभी तक इस समस्या को दूर नहीं किया गया है ,आपको बता दे कि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अनुसूचित जाति बस्ती में ऊंचाइयों में पेयजल आपूर्ति का पानी नहीं पहुंचता है जिससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पीने के पानी के लिए दूसरी जगह से लेकर आना पड़ता है। तब जाकर कहीं पीने का पानी मिलता है । इसकी शिकायत कई बार लोगों ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भी दे चुके हैं लेकिन अभी तक  इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है और लगातार इस समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है आखिरकार जिम्मेदार अधिकारी इस ओर क्यों नहीं दे रहे हैं ध्यान। मामला सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग का है
टिप्पणियाँ