असोथर बसस्टाप के पास क्षतिग्रस्त नहर पुल कि मरंम्मत श्रमदान से सुरु
असोथर/फतेहपुर। असोथर के मुख्य मार्ग में सुजानपुर रजबहा के क्षति ग्रस्त पुल की मरंम्मत का कार्य जन सहयोग से सुरु हो गया है पचास साल से अधिक पुराना पुल जानलेवा साबित हो सकता है सिंचाई विभाग कि अनदेखी से नाराज़ नगर वासियों ने मोरंग खदान संचालकों से सहयोग लेकर मरंम्मत का काम जारी कर दिया है चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर ब्यापारी नेता सर्वेश गुप्ता कि अगुवाई में पचास साल पुराने नहर पुल के नीचे ढोला डाल कर दुरुस्तीकरण किया जा रहा है और टूटी रेप बाट की चुनाई जारी है एप्रोच सपोर्ट कों मोरंग की भरी बोरियां डाल कर बनाया जा रहा है जर्जर पुल का एक हिस्सा पिछले साल धंस गया था जिसकी मरंम्मत विभाग ने अस्थाई रूप से करवाया था अब दूसरा हिस्सा रविवार छब्बीस जनवरी को टूट गया है जिससे बड़े वाहन निकलना कठिन हो गया है मोरंग लोड ट्रक और यात्री बसों का संचालन जोखिम भरा है सिंचाई विभाग से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी पुल की समस्या को देखने तक नहीं आया निस्तारण करना तो दूर की बात है मोरंग ब्योवसायी बबलू सिंह,शैलेंद्र सिंह, अशोक यादव ने पुल के काया कल्प में खुलकर सहयोग किया है।