मरर्णासन स्थित में पडे ई-रिक्शा चालक को भेजा अस्पताल, हुयी मौत
मृतक के भाई ने बाडी मेकर मालिक व उनके गार्डो पर लगाया मारने पीटने का अरोप
पुलिस ने पूंछतांछ के लिए एक को लिया हिरासत में
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास चौराहा लखनऊ रोड पर गुरूवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर ट्रक बाडी मेकर के दुकान के सामने से मरर्णासन स्थित में पडे युवक को पुलिस ने परिजनों को सूचित कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बाडी मेकर मालिक उनके दो गार्डो पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने एक को पूंछतांछ के लिए हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के चक बिसौली गांव निवासी बहादुर सिंह चौहान का 27 वर्षीय पुत्र घनश्याम सिंह चौहान जो ई-रिक्शा चालक था। आज सुबह सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था में पडे युवक को उठाकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजते हुये परिजनों को सूचना दे दी। सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का भाई अनिल सिंह चौहान ने बताया कि रात लगभग 12 बजे बाडी मेकर मालिक धर्मेन्द्र उसके गार्ड शिवम दीक्षित का आशीष शुक्ला बहाने से भाडा के नाम पर उसे ले गये और उसे बुरी तरह मारापीटा तथा दुकान के सामने ही उसे छोड दिया रात भर अचेत अवस्था में पडे ठन्ढ के कारण उसकी हालत नाजुक हो गयी। सुबह इसकी जानकारी जब पुलिस को हुयी तो मौके में पहुच परिजनो को सूचना देने के बाद उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने बताया कि बाडी मेकर मालिक धर्मेन्द्र ने फर्जी उसके भाई पर चोरी आरोप लगाते हुये अपने दोनो गार्डो के साथ मिलकर उसके भाई को बुरी तरह मारापीटा जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक के परिजनों की ओर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आशीष शुक्ला को पूछतांछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। अगर उसकी हत्या की गयी है तो आरोपियों बक्शा नहीं जायेगा।
----------------------------------------------
सडक हादसे में साइकिल सवार वृद्ध की मौत
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंढासाई के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 65 वर्षीय साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरैयपुर गांव निवासी स्व0 रामेश्वर का पुत्र रामऔतार बुधवार की शाम साइकिल से अपनी पुत्री कैलाशा देवी निवासी शाखा जनपद कौशाम्भी सकठ त्यौहार का सामान देने जा रहा था। तभी ढेंढासाई धाता रोड पर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का पुत्र असरफी लाल ने दिया।
---------------------------------------------
अधेड की हुये सदिग्ध मौत, परिजनों ने बताया ठन्ड से गयी जान
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली ग्राम कोरईयां में देर शाम गेहू में पानी लगाकर घर वापस आये 50 वर्षीय अधेड की अचनाक तबियत बिगड गयी। जिसकी कुछ ही घन्टों बाद मौत हो गयी। घर वालों के मुताबिक अधेड की मौत ठन्ड लगने से हुयी है।
जानकारी के अनुसार कोरईयां गांव निवासी स्व0 शिवराम का पुत्र बडकू बुधवार की देरशाम गेहू के खेत में पानी लगाकर घर वापस आया तभी उसकी हालत बिगड गयी। वहीं परिजन जब तक कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का पुत्र हिमान्शू के अनुसार उसके पिता पानी लगाकर घर आये तभी उनको ठन्ड लग गयी। जिससे उसके पिता की मौत हो गयी। वहीं पुलिस के अनुसार पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही इस बात की पुष्टी हो पायेगी कि अधेड की मौत ठन्ड लगने से हुये या फिर आकस्मिक मौत।
-----------------------------------------------
ट्रेन से गिरकर युवक घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के 50 न0 ओवरब्रिज के समीप गुरूवार की सुबह ट्रेन से गिरकर लगभग 40 वर्षीय अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची आरपीएफ जवान हे0कां0 राजनरायन त्रिपाठी ने सरकारी एम्बुलेंस द्वारा घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। समाचार लिखे जाने तक घायल के नाम की जानकारी नहीं हो सकी।