थर्ड जेंडर समुदाय के दो गुट आपस में भिड़े
एक पक्ष का दूसरे पक्ष पर लिंग परिवर्तन करने का आरोप
बांदा। जनपद एक मामला सामने आया है जिसमें किन्नरों के एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष लिंग परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। मामला तूल पकड़ते नजर आ रहा है जहां आज लिंग परिवर्तन के मामले को लेकर पीड़ित,एसपी कार्यालय, शिकायत करने पहुंचे थे। वही किन्नरो के दूसरे पक्ष के लोग पहुंचकर एसपी कार्यालय में ही मारपीट,लात-घूसे जूते- चप्पल आपस में चलाते हुए नजर आए हैं। फिलहाल पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यूट्रल जेंडर में परिवर्तन किए हुए पीड़ित पक्षों की दी गई तहरीर को लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
पूरा मामला जनपद बांदा का है जहां नौ लोगों को लिंग परिवर्तन करवा कर थर्ड जेंडर के रूप में बनाने का आरोप है , वही परिवर्तित जेंडर के परिजन व पीडित एसपी कार्यालय में आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने के लिए पहुंचे थे। जनपद में लिंग परिवर्तन के मामले को लेकर काफी दिनों से मीडिया व सोशल मीडिया में खबरें चल रही थी जहां अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत इस मामले को संचालित होना बताया जा रहा था। फिल हाल इस गैंग के बारे में पीड़ित लैंगिक परिवर्तित लोगों ने सारी दास्तां मीडिया को बताई है जिसमें सरगना से लेकर छोटी कड़ी के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई। फिलहाल किए गए लिंग परिवर्तन के पीड़ित पक्षों के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अतर्रा सीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं,और जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया है।