*सवा तीन करोड़ से बन कर तैयार कल्याण मंडप गेस्टहाऊस को विधायक ने असोथर वासियों कों किया समर्पित*
*सवा तीन करोड़ से बन कर तैयार कल्याण मंडप गेस्टहाऊस को विधायक ने असोथर वासियों कों किया समर्पित* 

नवनिर्मित कल्याण मंडप गेस्टहाऊस में जनसभा को संबोधित करते हुए अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने केंद्र और राज्य सरकार कि उपलब्धियों का बखान किया राम मंदिर निर्माण से लेकर नगर पंचायत के सृजन के साथ क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है 
हवन पूजन के बाद गेस्टहाऊस का लोकार्पण किया गया अब सभी वर्ग नागरिकों के मांगलिक कार्यक्रम मामूली भुगतान करके संपन्न होंगे 
नगर पंचायत असोथर के वार्ड एक में सीएनडीएस निर्माण एजेंसी द्वारा बनाए गए कल्याण मंडल गेस्ट हाऊस का लोकार्पण विधायक विकास गुप्ता के द्वारा फीता काट किया गया साथ ही पांच सौ जरुरत मंदों को कंबल वितरित किया नगर पंचायत असोथर में पन्द्रह वार्ड है सभी वार्ड के पांच सौ से अधिक जरुरत मंदों को कंबल वितरित किया गया कंबल पाने वालो के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी 
भवन का शुभारंभ फीता काट कर किया गया चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर, ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पंचायत में पचास किलोमीटर से अधिक सीसी रोड़ खड़ंजा सड़के बनवा कर जाल बिछाया गया है पेयजल आपूर्ति के लिए सात दर्जन से अधिक मिनी पानी टंकी बनायी गई है खेल मैदान पार्क सहित कूड़ा कचड़ा निस्तारण के लिए ठोस ब्यवस्था हुई है ईओ एचपी सिंह, ने सरकार द्वारा संचालित कल्याण कारी एवं विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया विनोद अग्रहरि त्यागी बाबा सर्वेश गुप्ता संजीव सिंह चंद्रपाल पासवान प्रिंस गौतम सहित बड़ी संख्या में नगरवसी रहे
टिप्पणियाँ