डीएम-एसपी थाना समाधान दिवस पर जन शिकायत सुन निस्तारण के दिए आदेश
डीएम-एसपी थाना समाधान दिवस पर जन शिकायत सुन निस्तारण के दिए आदेश

संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव 

बांदा। जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने आज थाना समाधान दिवस ,थाना मातौंध में जन समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण करने के निर्देश पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के  अधिकारियों को दिएl थाना समाधान दिवस में उन्होंने भूमि विवाद एवं आपसी विवादों का निस्तारण शीघ्र जांच कर किए जाने के संबंध में निर्देशित कियाl एक फरियादी द्वारा उसकी दुकान को खाली करने हेतु मारपीट एवं विवाद करने के प्रकरण पर निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर भेज कर भूमि की पैमाइश एवं जांच करते हुए प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए l  एक अन्य शिकायतकर्ता द्वारा  उसके घर पर कब्जा किए जाने की शिकायत पर पर विवाद को सुनते हुए उन्होंने दोनों पक्षों को सुनकर कार्रवाई करने तथा आपस मे विवाद को समाप्त करने हेतु समझौता करने के निर्देश दिएl एक फरियादी द्वारा उसकी जमीन पर पेड़ को काटने व आपसी विवाद पर भूमि विवाद के प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश एसओ मतौंध को दिए। एक फरियादी  द्वारा उसके घर के बगल की दीवार गिरने व उससे संबंधित जमीन पर आपसी विवाद के संबंध में जांच कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिएl थाना समाधान दिवस में एसओ श्री संदीप सिंह पटेल सहित नायब तहसीलदार एवं क्षेत्रीय लेखपाल, पुलिस तथा राजस्व के अधिकारी गण उपस्थित रहेl
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र