तालाब की खुदाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति ग्रामीणों का आरोप
संवाददाता श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा। उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे बसेहरी गांव ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार सरकार के योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं। तालाब की खुदाई के नाम पर रस्म अदायगी हो रही है। ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी बांदा से शिकायत की है। बताया कि मानक के अनुरूप तालाब की खुदाई नहीं की जा रही है। जल संचयन की योजना पर सिंचाई विभाग के ठेकेदार पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। गांव के कुछ दबंग भू माफियाओं ने तालाब की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। आरोप लगते हुए बताया कि लेखपाल की मिली भगत से तालाब की खुदाई मानक अनुरूप नहीं की जा रही। ग्रामीणों ने राजस्व विभाग के लेखपाल पर भी भूमाफियाओं से मिली भगत करने का लगाया आरोप। अतिक्रमण की भूमि पर तालाब खुदाई नहीं की जा रही है। मानक विहीन तालाब की खुदाई हो रही है। जनपद के मामला बड़ोखर खुर्द के ग्राम पंचायत बसेहरी का है।