सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन
बाँदा, जिलाधिकारी जे. रीभा एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने आज सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस, थाना कोतवाली देहात में जन समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण करने के निर्देश पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने भूमि विवाद एवं आपसी विवादों का निस्तारण शीघ्र मौके पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को भेजकर प्रकरण की जांच कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने भूमि विवाद के प्रकरणों में दोनों पक्षों को सुनते हुए ऐसे प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिएl ग्राम जौरही के एक फरियादी द्वारा भूमि सम्बन्धी आपसी विवाद एवं मारपीट के प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए दोनो पक्षों की भूमि का अंश निर्धारण की कार्यवाही पूर्ण होने तक यथा स्थिति बनाये रखने एवं किसी प्रकार की मारपीट व विवाद नहीं किये जाने के प्रकरण पर थानाध्यक्ष को नजर रखने के निर्देश दिये। परसौडा ग्राम की एक महिला फरियादी द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा किये जाने के प्रकरण पर तथा चिल्ली प्रधान के द्वारा सरकारी जमीन के कब्जा किये जाने के प्रकरण पर राजस्व एवं पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। थाना दिवस में उन्होंने सम्पूर्ण थाना दिवस रजिस्टर एवं प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए समय से समस्याओं का निस्तारण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस कोतवाली देहात में एसओ अनन्य कुमार सहित कानूनगो एवं क्षेत्रीय लेखपाल, सम्बन्धित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।