पुलिस ने पत्रकार से की अभद्रता तो पत्रकार ने मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र भेजकर मांगा न्याय
पुलिस ने पत्रकार से की अभद्रता तो पत्रकार ने मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र भेजकर मांगा न्याय

पत्रकार उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गृह मंत्री एवं उच्चस्तरीय अधिकारियों को लिखा पत्र

फतेहपुर। जनपद की पुलिस के कारनामों का मामला यूं तो सुर्खियों पर हमेशा रहता है।जहां आएदिन पुलिस किसी न किसी पत्रकार से अभद्रता भी करती रहती है और जनपद के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के द्वारा यह हिदायत दी जाती है कि पुलिस और पत्रकार आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें। लेकिन कुछ पुलिस वालों के द्वारा उनके इस मंसूबे पर पानी फेरने के कार्य किया जा रहा है।
जहां आपको बताते चलें कि जनपद के थाना राधानगर क्षेत्र के अंदौली मार्ग पर स्थित पानी टंकी के पास देशी शराब का ठेका है और उसी जगह एक दैनिक अखबार के पत्रकार का आवास भी है जहां वह बीते दिन 19 जनवरी को रात्रि करीब 09:00 बजे के आस पास थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल रही पीआरवी 1155 ठेका के सामने आकर खड़ी हुई और गाली गलौज करते हुए पत्रकार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे और फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी देने लगे। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने भी बताया कि इन लोगों की वजह से सभी लोग काफी परेशान हैं और ये लोग आएदिन किसी न किसी से अवैध वसूली करते रहते हैं।
वहीं पत्रकार के साथ हुए अभद्रता पर मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चेयरमैन को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की है और उक्त पुलिस वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
वहीं उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गृह मंत्री एवं उच्चस्तरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर उपरोक्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात कही है।
टिप्पणियाँ