प्रसव बाद बच्चे की हुयी मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, -अपनी निगरानी में एसीएमओ ने क्लीनिक को कराया सील
प्रसव बाद बच्चे की हुयी मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, 
-अपनी निगरानी में एसीएमओ ने क्लीनिक को कराया सील 
-संचालिका पुलिस हिरासत में 
फतेहपुर। शहर के क्षेत्र के बिन्दकी स्टाप मुस्लिम इण्टर कालेज गेट के सामने स्थित अपूर्वा पॉलीक्लिनिक में मंगलवार की सुबह प्रसव के बाद बच्चे की मौत हे गयी। जिस पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं पहुंची पुलिस ने गुस्साये परिजनों को शान्त कराया। सूचना पर आये एसीएमओ ने अपनी ही निगरानी में क्लीनिक को सील कराया। उधर पुलिस अपूर्वा पॉलीक्लिनिक संचालिका को हिरासत में ले लिया। 
जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज साहू की पत्नी पूजा का प्रसव मंगलवार की सुबह एमआईसी गेज के सामने स्थित अपूर्वा पॉलीक्लिनिक संचालिका अशोक कुमारी द्वारा किया गया। कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गयी। जिस पर घर वालों ने क्लीनिक में हंगामा शुरू कर दिया। तभी घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने उत्तेजित घर वालो को शान्त कराया और आश्वासन दिया। तभी सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीएमओ इस्तेयाक अहमद ने अपनी ही निगरानी में क्लीनिक को सील कराया और संचालिका अशोक कुमारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के बाबत पति अनुज उर्फ रोहित ने बताया उसकी पत्नी के पेट में दर्द हो रहा था तभी आशा बहू उमा देवी अस्पताल लायी बाद में कुछ पैसे की लालच में परिजनों को बहला फुसलाकर अपूर्वा पॉलीक्लिनिक ले आये जहां यह घटना घटी। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेज दिया। 
-----------------------------------------------
आग से जले युवक की इलाज के दौरान हुयी मौत 
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ले में एक सप्ताह पूर्व घर में सोते समय आग लग जाने से 35 वर्षीय शराबी गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार आबूनगर मोहल्ला निवासी स्व0 मन्ना लाल का पुत्र संजय जो शराब पीने का आदी था। एक सप्ताह पूर्व कमरे के अन्दर हीटर जला कर सो रहा था। तभी रजाई में आग लग गयी जिससे वह बुरी तरह झुलस गया था। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते-करते सोमवार की देररात उसने दम तोड दिया। सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल मच्युरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक की पत्नी शकुन्तला देवी ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी था और जिस वह आग की चपेट में आया उसी दिन उसकी मां को चोट लग जाने के कारण वह उसे निजी नर्सिग होम में इलाज करा रही थी। जैसे ही उसके इस बात की खबर लगी तो वह घर आयी पति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उधर मृतक लहुरी नीलम पत्नी स्व0 अजय ने सदर अस्पताल पुलिस चौकी में बताया कि उसकी जेठानी शकुन्तला पूरे घर को अपने कब्जे में लिये है इससे पूर्व भी कानपुर में स्थित मकान को बेंच कर पूरा पैसा ले ली। उसने बताया कि उसे अपने पति के मरने का कोई गम नहीं है। उधर पुलिस ने मामले की तहकीकात की जा रही है। 
-----------------------------------------------
इलाज के दौरान सिपाही से बने दरोगा की मौत 
फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बेंता में काफी समय से बीमार चल रहे सिपाही से बने दरोगा की घर में ही इलाज के दौरान मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार बेंता गांव निवासी स्व0 लल्लू राम का 55 वर्षीय पुत्र बाबू राम जो 4 वर्षो से बीमार चल रहे था। बताते है कि इलाज के दौरान सोमवार की शाम घर में ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का पुत्र शिवसिंह ने बताया कि उसके पिता जनपद महोबा अजनै थाना में सिपाही के पद पर तैनात था चार वर्षो से वह बीमार चल रहे थे। उसने बताया कि तीन माह पूर्व ही उसके पिता का प्रमोशन हुआ और सिपाही से दरोगा बना दिये गये और उनकी हालत अधिक बिगड गयी जिससे उनकी मौत हो गयी। 
-----------------------------------------------
ट्रेन से कटकर युवक की मौत 
फतेहपुर। खागा रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की दोपहर रेलवे लाइन पार करते समय 26 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट मे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पटेरूआ पर मजरे हरदो निवासी ज्ञान सिंह का पुत्र सुशील कुमार सोमवार की दोपहर किसी काम से जा रहा था। जब वह स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
----------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र