हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव का हुआ आयोजन
हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव का हुआ आयोजन

संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव 

बांदा। उत्तर प्रदेश पर्व पर आयोजित हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2024 25 का आयोजन आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में धूमधाम से मनाया गया जिसमें विभिन्न ब्लॉकों के एक सैकड़ा प्रतिभागियों ने सहभागिता की शास्त्री गायन पखवाज वादन तबला वादन शास्त्रीय नृत्य लोक नृत्य सामूहिक लोकगीत रासलीला नौटंकी सहित विभिन्न विधाओं में प्रतिभाओं ने अपना अपना प्रदर्शन किया जिसमें निर्णायक के रूप में चयनित डॉक्टर सुप्रभात मिश्रा भगवती प्रसाद इंटर कॉलेज बांदा एवं द्वितीय निर्णायक के रूप में निशा वर्मा राजकीय इंटर बालिका इंटर कॉलेज बांदा रहे जिनके कुशल निर्णय अनुसार शास्त्री गायन में प्रथम स्थान साकेत कुमार द्रुपद तथा अनिकेत शुक्ला एवं खुशबू ने ख्याल गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुभान से शिवहरे एवं रिया सिंह और ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर गौरव प्राप्त किया तबला वादन एवं पखवाज वादन में प्रथम स्थान प्रियंका मनी एवं प्रियांशु राज तथा हंसराज ने प्राप्त किया कथक नृत्य की प्रतियोगिता में आराध्या सिंह मौर्य ने प्रथम स्थान तथा अंकित गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया समूह नृत्य में प्रियंका सिंह के दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं काजलिया सामूहिक नृत्य में शाहिल जयसिंह पटेल के दल ने स्थान प्राप्त किया वहीं उपशास्त्रीय ठुमरी गायन में आदर्श शुक्ला तथा लोक गायन में गेंदालाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया देशभक्ति एवं निर्गुण भक्ति में प्रथम स्थान दयाराम रैकवार हरि नारायण मिश्र ने प्राप्त किया निर्णायकों का एवं आए हुए संगीता चारों का सम्मान क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया एवं संस्कृत संयोजन सहयोगी डॉक्टर धनंजय सिंह ने आए हुए सभी संगत संगीता चारों निर्णय को एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे देशराज सिंह किरण सेठी श्रद्धा निगम राम केदार द्विवेदी सहित बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग जन सूचना संपर्क विभाग सहित संस्कृति परिषद के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र