सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का डीएम जे.रीभा किया स्थलीय निरीक्षण
सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का डीएम जे.रीभा किया स्थलीय निरीक्षण

संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव 

बांदा। जिलाधिकारी जे. रीभा ने आज केन नदी के तट पर सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने केन नदी के दोनो तटों पर स्थित ग्राम कनवारा, बरूआ डेरा तथा पिपरी ग्राम समूह की वर्षा के दौरान बढने वाले जल स्तर से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए व नदी के कटान निरोधक कार्य को सिंचाई विभाग द्वारा किये जाने के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को नदी तट पर कटान को रोके जाने हेतु किये जा रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेज गति से कार्यों को पूर्ण करते हुए माह मार्च, 2025 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वर्ष 2023 में स्वीकृत 10.47 करोड़ की लागत की इस परियोजना के अन्तर्गत किये गये कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिस पर अधिशाषी अभियंता द्वारा बताया गया कि 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है जिलाधिकारी ने कार्य की नियमित रूप से निगरानी रखते हुए शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं अन्य अभियंतागण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बाॅदा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद बाॅदा के कार्यालय परिसर एवं सम्पत्ति रजिस्टर तथा कर निर्धारण रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का गहनता से अवलोकन करते हुए मौके पर उपस्थित अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका श्रीमती नीलम चैधरी को अभिलेखों का रखरखाव व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने परिसर में गन्दगी व नाली चोक पाये जाने पर कार्यालय में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्पत्ति रजिस्टर एवं कर निर्धारण रजिस्टर का अवलोकन करते हुए अधिशाषी अधिकारी को नगर पालिका की सभी सम्पत्तियों को चेक करते हुए अंकन रजिस्टर में कराये जाने तथा कर निर्धारण में समय से कर एवं राजस्व की वसूली पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि नगरपालिका से सम्बन्धित सभी कार्यों को बेहतर रूप से सम्पादित किये जायें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र