दुर्घटना में घायल साइकिल सवार की इलाज के दौरान हुई मौत
----- परिजनों में मचा हड़कंप रो-रो कर बेहाल
बिंदकी फतेहपुर
एक दिन पहले दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे मृतक का शव गांव आया तो एक बार भी पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया
बताते चले की शनिवार की शाम करीब 4:00 बजे थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी मुरादीपुर मार्ग में महरहा गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की टक्कर से साइकिल सवार श्याम तिवारी उम्र 35 वर्ष पुत्र श्री नारायण तिवारी निवासी ग्राम महरहा थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर घायल हो गया था इसी दुर्घटना में बाइक सवार वरुण कुमार उम्र 28 पुत्र विद्यासागर निवासी मोहल्ला जहानपुर कस्बा बिंदकी तथा अजमल उम्र 25 वर्ष पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला ठठ राही कस्बा बिंदकी तथा अरविंद उम्र 32 और पुत्र अमरनाथ निवासी मोहल्ला ठठ राही कस्बा बिंदकी घायल हो गए थे चारों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया था जिसमें श्याम तिवारी की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर किया गया था जिसमें शनिवार की देर रात को श्याम तिवारी की इलाज के दौरान हैलट अस्पताल कानपुर में मौत हो गई रविवार को पोस्टमार्टम के बाद महरहा
गांव मृतक श्याम तिवारी का शव आया तो एक बार फिर पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया