पति पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत जांच पड़ताल में जुटी पुलिस*
*पति पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत जांच पड़ताल में  जुटी पुलिस*

असोथर थाना क्षेत्र के झब्बापुर जागेश्वर धाम में किराना दुकानदार और उसके पत्नी की संदीग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है  पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के झब्बापुर जागेश्वर धाम में सड़क किनारे प्रकाश लोधी किराना की दुकान चलाता था शाम को दुकान बंद करके पत्नी रानी के साथ घर के अंदर सोए थे वहीं उनकी मौत हो गई दस बजे तक  जब प्रकाश का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया कोई आवाज ना आने पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड कर देखा तो प्रकाश का शव फांसी के फंदा से लटका था रानी का शव चारपाई पर पड़ा था  प्रकाश कि रानी के साथ दूसरी शादी है पत्नी साथ में रहती थी प्रकाश का परिवार मीरापुर में रहता है पति पत्नी दोनों जागेश्वर धाम में रहते थे  थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है अनुमान है कि दोनों  आत्म घात किया  है किसी बात को लेकर विवाद हुआ दोनों ने आत्म हत्या कर लिया फिर भी पोस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है
टिप्पणियाँ