अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार 

संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव 

बांदा। जनपद के बबेरू थाना की पुलिस के द्वारा एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। गिरोह के 3 अन्तर्जनपदीय चोरों  गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 9 मोटरसाइकिल, 5 कटी हुई मोटरसाइकिलों के चेचिस सहित भारी मात्रा में मोटरसाइकिलों के कल-पुर्जे व मोटरसाइकिल काटने के औजार बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों द्वारा कस्बा बबेरु, बिसण्डा व आस-पास के भीड़भीड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को दिया जाता था अंजाम । मोटरसाइकिलों के नम्बर प्लेट बदलकर/कल-पुर्जे अलग-अलग कर, करते थे उसकी बिक्री पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री सौरभ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बबेरु पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 11/12.01.2025 की रात्रि को गश्त एवं चेकिंग के दौरान थाना बबेरु पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर औगासी रोड बिसराखेर के पास 02 अभियुक्तों को चोरी की 02 मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ लिया गया तथा उनसे मोटरसाइकिल के वैध कागजात मांगे गये तो वे वैध कागजात नहीं दिखा सके । कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों अभियुक्तों द्वारा उक्त मोटरसाइकिलों को कमासिन रोड बस स्टैण्ड तथा नवीन गल्ला मण्डी कस्बा बबेरु से चोरी किया गया था, जिसके संबंध में थाना बबेरु पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों कस्बा बबेरु, बिसण्डा सहित आस-पास के भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करते है तथा उन्हे सस्ते दामों पर साहू मोहल्ला कस्बा बबेरु के ही एक कबाड़ी रामकरन साहू के यहां दुकान पर बेच देते है । तत्पश्चात अभियुक्तों की निशादेही पर पुलिस द्वारा बताये गये पते पर छापेमारी कर तीसरे अभियुक्त को साहू मोहल्ला कस्बा बबेरु से गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से 07 अन्य मोटरसाइकिलों सहित 05 कटी हुई मोटरसाइकिलों के चेचिस व भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के कल-पुर्जे बरामद की गई जो अभियुक्तों द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी की गई थी तथा जिनके संबंध में अभियोग भी पंजीकृत हैं । साथ ही भारी मात्रा में मोटरसाइकिल खोलने व काटने के औजार भी बरामद की गई । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुए 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र