सर्दी का सितम जारी शीतलहर से कांपे लोग
सर्दी का सितम जारी शीतलहर से कांपे लोग

संवाददाता श्रीकांत श्रीवास्तव 

बांदा। जिले में मौसम ने अचानक करवट ली, घने कोहरे ने ठंड में इजाफा कर दिया है। शनिवार से शुरू हुई हल्की बारिश रविवार तक जारी रही, जिससे तापमान में गिरावट आई और ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। दिसम्बर महीने के सूखे मौसम के बाद शुक्रवार की शाम अचानक मौसम ने करवट बदली। रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, और शनिवार सुबह से ही घना कोहरा छा गया। और सोमवार को भी घने कोहरा छाया रहा। सड़क पर दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। बारिश और कोहरे का असर शनिवार और रविवार व सोमवार को भी जारी रहा, जिससे ठंड और बढ़ गई। सोमवार को सुबह घने कोहरे ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया। सड़क पर वाहन चालकों के लिए आगे की चीजें स्पष्ट नहीं दिख रही थीं। इससे कई जगहों पर सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया। वाहन चालकों को धीमी गति से चलने के साथ हेडलाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ी। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, पिछले 36 घंटे में जिले में 24.04 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी एक सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे, और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। ठंड का असर और बढ़ेगा और इसके साथ ही कोहरे की स्थिति भी बनी रहेगी। बारिश और कोहरे के कारण ठंड में और बढ़ोतरी हो गई है। 
सोमवार को भी ठंड अपने चरम पर बनी रही। दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे सर्दी का अहसास और गहरा गया। साथ ही, कोहरे के कारण सड़क यातायात भी प्रभावित रहा। कई स्थानों पर गाड़ियों के धीमे चलने और हेडलाइट जलाने की वजह से सड़कें खचाखच भरी रही। मौसम विभाग के मुताबिक, इस मौसम में ठंड और बारिश का असर अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा। ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है,कोहरा भी घना बना रहेगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र