नवीन गंगा पुल पर तीन घंटे तक जाम, मार्ग सकरा होने और जल्दबाजी से बढ़ी दिक्कतें, ट्रैफिक पुलिस रही नदारद
न्यूज।नवीन गंगा पुल पर मार्ग सकरा होने और जल्दबाजी के चक्कर में लंबा जमा लग गया। पुल मार्ग से लेकर राजधानी मार्ग सब्जी मंडी तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
कानपुर-उन्नाव को जोड़ने वाले नवीन गंगा पुल पर गुरुवार सुबह मार्ग सकरा होने और जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में भीषण जाम लग गया। इससे राहगीरों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। वहीं, तीन घंटे तक लगे जाम के कारण नौकरी पेशा करने वाले लोग परेशान रहे। स्कूली बच्चे भीषण ठंड के बीच घंटों सड़क पर खड़े रहे। जाम में फंसे लोग स्थानीय व यातायात पुलिस को कोसते रहे।