टस्कर एवं धर्मा विटालिटी मेगा हेल्थ मॉल का भब्य शुभारंभ
फतेहपुर। शहर के कलक्टर गंज में आज टस्कर एवं धर्मा विटालिटी मेगा हेल्थ मांल का भब्य शुभारंभ किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख मा स्वान्त रंजन जी भाई साहब के कर कमलों से हुआ , श्री रंतन जी ने संबोधन में कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए 1रुपए प्रतिदिन में निशुल्क डॉ की सलाह ,दवाओं में 30%से लेकर 80%तक का छूट जांचों में 50%तक की छूट का लाभ प्राप्त होगा ।
शहर के अंदर आधे घंटे में निशुल्क घर तक पहुंचाई जाएगी,जो समाज के सभी लोगों के लिए किसी सहायता से कम नहीं है ।मॉल के संचालक मनोज मिश्रा मनु ने बताया कि ये सभी सेवाएं 24घंटे पब्लिक के लिए उपलब्ध होंगी ।
उद्घाटन के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल विभाग प्रचारक ऋतुराज विभाग कार्यवाह ज्ञानेंद्र विधायक विकास गुप्ता प्रवीण कुमार सिंह,रविकांत मिश्रा प्रदीप सिंह अवनीश मौर्य सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।।