जंगल में ई रिक्शा चालक के गर्दन में चाकू मार कर किया घायल
पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती शुरू की जांच
बिंदकी फतेहपुर।बोरियों में भूसा लाने की बात कह कर दो युवक ई रिक्शा चालक को लेकर अपने गांव के करीब पहुंचे और वहां पर शराब पीने के बाद ई रिक्शा चालक को जंगल ले गए जहां पर उसके गर्दन में चाकू मार दिया। ई रिक्शा चालक ने शोर मचाया तो हमलावर मौके से भाग निकले वहीं ई रिक्शा चालक गाड़ी लेकर अपने घर गया और परिजनों को बताया परिजन घायल को लेकर कोतवाली पहुंचे।
कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव के समीप बुधवार को दिन में करीब 1:30 बजे जंगल में ई रिक्शा चालक जाहिद पुत्र सफीक निवासी मोहल्ला जहानपुर कस्बा बिंदकी के गले में चाकू मार कर उसे घायल कर दिया गया। घायल ने शोर मचाया तो कुछ लोग दौड़े जिससे चाकू मारने वाले भाग निकले।घायल जाहिद अपना ई रिक्शा लेकर किसी तरह वापस लौटा और परिजनों को जानकारी दी। परिजन घायल अवस्था में उसे लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंची जहां पर उसका मेडिकल और इलाज कराया गया। इस मामले में घायल जाहिद ने बताया कि वह अपना ई रिक्शा लेकर बिंदकी कस्बे के गांधी चौराहे में खड़ा था तभी दो लोग आए और तेंदुली गांव से थोड़ा भूसा लाने की बात कही। उसने बताया कि दोनों लोगों ने तेंदुली गांव के पहले एक ठेके में शराब पिया। इसके बाद गांव के समीप जंगल में ले गए और वहा पर गरदन में चाकू मार दी। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।