डीएम जे. रीभा ने विकास भवन का किया निरीक्षण
बांदा। जिलाधिकारी जे. रीभा ने विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने दिव्यांगजन विभाग कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय के बाहर कम रोशनी एवं गन्दगी पाये जाने पर लाइट की समुचित व्यवस्था करने एवं सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय में आने वाले किसी भी दिव्यांग की समस्या को सुनते हुए उसका तत्काल निस्तारण किया जाए, उसे एक ही समस्या के लिए पुनः कार्यालय नही आना पडे। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, मनरेगा, आरईएस, डीसी मनरेगा कक्ष, एआर काॅपरेटिव, सहायक निदेशक रेशम एवं मत्स्य, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय तथा अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जा रहे विभागीय कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 10 बजे से कार्यलय में समय से उपस्थित रहे अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक रेशम, सहायक निदेशक मत्स्य, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के एई, जेई सहित दुग्ध विकास अधिकारी, एक्सियन जलनिगम, युवा कल्याण अधिकारी सहित अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विकास भवन में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सभी जगह रखी जाए। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को विकास भवन के शौचालयों की प्रतिदिन समुचित साफ सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि पुनः कार्यालय का निरीक्षण किया जायेगा, तब तक सभी व्यवस्थायें ठीक कर लें, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने महिलाओं हेतु एक अलग महिला शौचालय बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्यालय परिसर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई के साथ अभिलेखों का व्यवस्थित रख रखाव रखें। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा आवश्यकता से अधिक कमरे ले रखे हैं, उन्हें खाली कराकर अन्य जरूरतमंद विभाग को उपलब्ध करायें। निरीक्षण के दौरान डीएसओ, डीपीआरओ, डीसी मनरेगा, एआर काॅपरेटिव, डीसी एनआरएलएम व जिला समाज कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण अधिकारी उपस्थित पाये गये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन कार्यालय में 10 से 12 उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निस्तारण अवश्य करें, जिससे कि लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पडे। उन्होंने विकास भवन में बन्द पडी दुकानों में एनआरएलएम समूह के द्वारा संचालित किये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी रामशंकर व पीडी डीआरडीए सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।