बजरंग सेना टीम एवं गौरक्षा प्रकोष्ठ ने चलाया गौसेवा अभियान
बजरंग सेना टीम एवं गौरक्षा प्रकोष्ठ ने चलाया गौसेवा अभियान


फतेहपुर। बजरंग सेना टीम एवं गौरक्षा प्रकोष्ठ यूपी 71 हेल्प बॉय अर्पित ठाकुर के नेतृत्व में गौ सेवा अभियान चलाया गया जिसमें सड़क पर गौ माता एवं बेजुबानों को बचाने के लिए हर घर जाकर बची हुई रोटी आटा दाल चावल सब्जी इकठ्ठा कर नगर पालिका कान्हा गौशाला में भूखी लाचार गौ माता को समर्पित किया गया यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा।
इस अभियान की प्रमुख भूमिका बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा के नेतृत्व में हुई जिसमें मुख्य रूप से यूपी 71 हेल्प बॉय अर्पित ठाकुर , कमल सिंह, बीनू सिंह,शिवम लाला,निखिल साहू,राज गुज्जर आदि लोग मौजूद रहे और अपनी सेवा दी और वहीं इस अभियान से लोगों से यह भी अपील की गई कि जो भी खाना बचे उसे कचरे में न फेंककर हम बजरंगियों को दे ताकि हर उस बेजुबान जानवर तक पहुंचा सके जो पहुंचने में असमर्थ हैं और सभी से अपील की गई कि इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा बने और अपना सहयोग करें।
टिप्पणियाँ