श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव मंदिर में सुंदरकांड व विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
फतेहपुर। श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित श्री रामकृष्ण साई मन्दिर के पंचम वार्षिकोत्सव के अवसर पर मन्दिर परिसर में संगीतमयी सुंदरकांड व विशाल भंडारे का आयोजन समाजसेवी व चेयरमैन इंडियन रेडक्रास सोसाइटी डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया।जिसमें सभी उपस्थित भक्त पूरे उत्साह के साथ झूमते व सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे।सुंदरकांड समाप्ति पर सर्वप्रथम सन्तों को भोजन प्रसाद कराने के बाद बर्तन व दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया गया ततपश्चात बच्चों व कन्याओं को फिर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर मन्दिर को भव्य रूप दिया गया था।फुलवामऊ के राजमंगल सिंह द्वारा शिव स्तुति व ॐ साई दिव्यांग संस्थान के नेत्रहीन बच्चों द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई।साथ ही भंडारे का भोजन प्रसाद मवइया स्थित समाजकल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धजन आवास,खागा स्थित सहारा वृद्धाश्रम व श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के बच्चों हेतु भी भिजवाया गया।इस अवसर पर आचार्य विमलाकांत त्रिपाठी,डॉ श्याम बिहारी श्रीवास्तव,श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव,श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव, श्रीमती दीपिका,ऐश्वर्या श्रीवास्तव एडवोकेट,महेंद्र शुक्ल,मधुसूदन दीक्षित,रीता सिंह तोमर, अनुष्का,अर्णव,आद्या सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार,हिमांशु श्रीवास्तव,आशीष मिश्र, अभिषेक सैनी व तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।