तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने से रोजगार मिलता जल्द-- विधायक जयकुमार सिंह जैकी
तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने से रोजगार मिलता जल्द-- विधायक जयकुमार सिंह जैकी

राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह

डिप्लोमा प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले

बिंदकी फतेहपुर।राजकीय पॉलिटेक्निक में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व कारागार राज्य मंत्री तथा वर्तमान विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा से रोजगार और नौकरी मिलने के अवसर जल्दी प्राप्त होते हैं।
बिंदकी-खजुहा मार्ग में बावन इमली शहीद स्मारक के बगल में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि तकनीकी शिक्षा का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है क्योंकि किताबी शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान जरूरी है। तकनीकी ज्ञान के द्वारा एक और जहां लोगों को रोजगार मिलता है सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों में नौकरी मिलती है इसके अलावा डिप्लोमा प्राप्त छात्राएं स्वयं का भी रोजगार कर सकती हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि डिप्लोमा प्राप्त बच्चों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं। विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। 
राज की पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य ध्रुव नारायण ने पुष्प गुच्छ भेज कर विधायक का स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर संस्था के विद्युत विभाग के अध्यक्ष आलोक कुमार विद्युत विभाग के प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह तथा सोमनाथ मंडल जितेंद्र गौतम शिवाकांत गुप्ता दीपचंद अजमत अली सुजीत कुमार मौर्य माधवी कुशवाहा पिंटू रावत अमित मिश्रा अजय कनौजिया रविंद्र प्रसाद शिवचरण प्रजापति चंद्र नारायण देवेश कुमार श्रीवास्तव शिवांगी निगम शालिनी देवी रूपाली शशांक विभव राजेश शिवाकांत पांडे शहीद राजेंद्र रमन त्रिवेदी अमन प्रयागराज आदि रहे कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार सिंह तथा रुपाली ने किया।
टिप्पणियाँ