पुलिस ने धर्मांतरण करने के आरोपी दंपति को कानूनी कार्रवाई कर भेजा न्यायालय
विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
बिंदकी फतेहपुर।विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने धर्मांतरण करने का प्रयास कर रहे आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया इस मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ कुल तीन व्यक्तियों के जिला मुकदमा दर्ज किया जिसमें पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने वाले भेज दिया आरोपी दम के पास धार्मिक पुस्तक भी मौके में बरामद हुई
कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दिन में करीब 2:00 बजे धर्मांतरण कराने के आरोपी समरेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी मरबला गाजापट्टी उड़ीसा तथा उनकी पत्नी सुष्मिता सिंह को कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। बताते चले कि एक दिन पहले रविवार को कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के छोटा लालपुर गांव में दंपति धर्मांतरण कराने का काम कर रहे थे। जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया था जिस पर पुलिस ने मौके से आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में सोमवार को दिन में करीब 2:00 बजे कानूनी कार्रवाई करने वाले भेज दिया गया। आरोपी दंपति के पास से धार्मिक पुस्तक भी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति तथा एक अन्य व्यक्ति ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जिसमें आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि ओम प्रकाश अभी फरार चल रहा है पुलिस तलाश कर रही है। बताते चलें कि रविवार को छोटेलालपुर गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना विहिप व बजरंग दल के लोगों ने दी थी।विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजेश सिंह तथा बजरंग दल के नगर संयोजक विमलेश कुमार बाजपेई द्वारा रविवार को दिन में करीब 1:00 बजे दी गई। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उड़ीसा के रहने वाले आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन करने के मामले में एक दंपति के ऊपर आरोप है जिस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है मुकदमा दर्ज करके संवैधानिक कार्रवाई की जा रही है इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के राजेश सिंह अरविंद भारतीय के अलावा बजरंग दल के सजल शर्मा अभय सोनी अनिकेत गुप्ता हर्षित द्वेदी अखिलेश यादव अनिल दुबे अजय पीयूष पांडे आदि लोग मौजूद रहे।