साइबर क्राइम एवं महिला सुरक्षा विषय पर व्याख्यान का किया गया आयोजन
फतेहपुर।डॉ भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइबर क्लब एवं लर्निंग आउटकम सेल के तत्वाधान में जिला साइबर सेल थाना के द्वारा साइबर क्राइम एवं महिला सुरक्षा विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना ने की l इसी अवसर पर मुख्य वक्ता सौरभ पांडेय उप निरीक्षक, प्रियंका वर्मा उपनिरीक्षक फतेहपुर ने साइबर क्राइम के विभिन्न रूपों डिजिटल अरेस्ट, बुलियन,स्टॉकिंग आदि पर विस्तार से बात की तथा साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को आसान भाषा में बताया ताकि छात्राएं इसका लाभ ले सके।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अनुष्का छौंकर ने किया एवं इस अवसर पर डॉ रमेश सिंह, डॉ ज्योति ,डॉ राज कुमार, आनंद नाथ आदि उपस्थित रहे ।