आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके हो निस्तारण
अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए गए आवश्यक निर्देश
बांदा, अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारी व आईजीआरएस से जुड़े अधि./कर्मचारीगणों के साथ समीक्षा बैठक कर प्रार्थना पत्रो के ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 4 फरवरी को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज द्वारा पुलिस लाइन बांदा सभागार में IGRS प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में जनपद के समस्त थाना प्रभारी व आईजीआरएस के जुड़े अधि./कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक कर प्रार्थना पत्रो के ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में होने वाली समस्याओं का निवारण भी किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह, निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा प्रभारी आईजीआरएस, समस्त थाना प्रभारी सहित जनपद के आईजीआरएस से जुड़े सभी अधि0/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।