तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटी
बांदा। जनपद के थाना मर्का क्षेत्र के ग्राम करहुली के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटी गई कार में सवार लोग बाल बाल बच गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे, और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। वहीं सभी लोगों को मामूली चोटे आई हैं। आपको बतादे की मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरका थाना क्षेत्र के करहुली गांव के पास का है। जहां मरका थाना क्षेत्र के कुमेढा गांव के रहने वाले कुसकेत पुत्र योगेंद्र अपने निजी चारपहिया वाहन से अपने पूरे परिवार के साथ भीमसेन पुत्र योगेंद्र कुशवाहा शुभम पुत्र योगेंद्र कुशवाहा वर्षा पुत्री सुनील निवासी करिंगा रिंकी पुत्री सुनील निवासी करिंगा केतकी पत्नी सुनील कुशवाहा निवासी करिंगा कुमेढा गांव से कार में सवार होकर करिंगा गांव अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। तभी करहुली गांव के पास तेज रफ्तार कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई, जिसमें सवार सभी लोग बाल बाल बचे, आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे, और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। वहीं सभी लोगों को मामूली चोटे आई हैं, और बाल बाल बचे है, एक बड़ा हादसा होने से बच गया है।