एक बार फिर सुर्खियों में राजा भईया व उनकी पत्नी भवानी सिंह का विवाद
एक बार फिर सुर्खियों में राजा भईया व उनकी पत्नी भवानी सिंह का विवाद


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के चर्चित राजनेता,प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया और उनकी पत्नी रानी भानवी सिंह के बीच का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है।
हाल ही में भानवी सिंह ने दिल्ली में राजा भईया के खिलाफ घरेलू हिंसा सहित कई अन्य आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है जिसके बाद राजा भईया के करीबी MLC कुँवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी ने भानवी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

गोपाल जी ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से भानवी सिंह पर पलटवार किया है।

बातचीत में गोपाल जी ने बताया कि भानवी सिंह झूठे आरोप लगाकर सुर्खियां पाना चाहती हैं, भानवी सिंह का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। उनके मन में लालच आ गया है और उनकी डिमांड्स बढ़ती ही जा रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भानवी सिंह पहले से ही आर्थिक रूप से काफी सम्पन्न हैं और उनके पास जमीन,खेत,मकान के रूप में संपत्तियां हैं साथ ही वो राजा भईया से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल करती हैं। गोपाल जी का कहना है कि भानवी सिंह कई कंपनियों में डायरेक्टर भी हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र