दो बाईकों की तेज टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
दो बाईकों की तेज टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

दुर्घटना में दो लोग हुए घायल

बिंदकी फतेहपुर।दो बाइकों की तेज टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसमें एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया लेकिन हैलट अस्पताल कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के मोहल्ला ललौली रोड बाराती नगर में गुरुवार की रात को दो बाइको में तेज टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक बाइक में सवार मुन्नू द्विवेदी उम्र 57 वर्ष निवासी मोहल्ला ठठराही कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर तथा मुन्नू द्विवेदी के साथ ही बाइक में सवार अजीजुल उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम नरैचा थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर एवं दूसरी बाइक में सवार दीपक कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम बसंती खेड़ा कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा। मौके पर भारी भीड़ लग गई दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची। तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। जिसमें मुन्नू द्विवेदी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन हैलट अस्पताल कानपुर ले जाते समय गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात लगभग 12:00 बजे मुन्नू द्विवेदी की मौत हो गई। मुन्नू द्विवेदी की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टिप्पणियाँ