स्कूल में कक्षा के अंदर यूकेजी के छात्र को सांप ने काटा, हुई मौत
स्कूल में कक्षा के अंदर यूकेजी के छात्र को सांप ने काटा, हुई मौत

मृतक छात्र के पिता ने पुलिस को दिया तहरीर

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बिंदकी फतेहपुर।स्कूल के अंदर कक्षा में पढ़ाई करते समय यूकेजी के छात्र को अचानक सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया। लेकिन छात्र की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हालांकि जीवित रहने की आशा परिजन तथा ग्रामीण झाड़ फूंक के लिए कई स्थानों पर ले गए लेकिन देर रात जब छात्र के शरीर में कोई हरकत नहीं दिखाई दी तो थक हार तो परिजन छात्र के शव को लेकर अपने घर पहुंचे। रविवार की सुबह छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी कुंवरपुर मार्ग में चुरामन खेड़ा मोड़ के समीप इंटरनेशनल सारा मॉडल स्कूल में कक्षा के अंदर यूकेजी के छात्र अर्थब सिंह उम्र लगभग 6 वर्ष पुत्र राहुल कुमार निवासी ग्राम पांडेपुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर को शनिवार को दिन में करीब 11:00 सांप ने काट लिया था। छात्र की हालत बिगड़ी तो इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। लेकिन जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में छात्र की मौत हो गई थी। लेकिन झाड़ फूंक से छात्र के जीवित हो जाने की आशा में परिजन तथा ग्रामीण उसे शनिवार को सारा दिन तथा शनिवार व रविवार की मध्य रात करीब 2:00 बजे तक विभिन्न स्थानों पर दिखाते रहे। लेकिन छात्र जीवित नहीं बचा। रविवार की सुबह लगभग 8:00 मृतक छात्र के परिजन तथा ग्रामीण कोतवाली बिंदकी पहुंचे। मृतक छात्र के पिता राहुल कुमार ने पुलिस को तहरीर दिया। जिसमें बताया कि उनका पुत्र अर्थब सिंह चुरामन खेड़ा मोड़ स्थित इंटरनेशनल सारा मॉडल स्कूल में यूकेजी का छात्र था। शनिवार को कक्षा में पढ़ाई के दौरान मेरे बच्चे को जहरीले सांप ने काट लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिसकी मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को छात्र के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ