फतेहपुर के मलवा ब्लाक मे CDPO ने न्याय पंचायत स्तर पर सुपरवाइजरो से पोषाहार व ऑडिट के नाम पर वसूली का तरीका अख्तियार किया है । जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पैसा देने से इनकार किया तो उन केंद्रों पर तरह तरह की जांच करके परेशान करने का भी काम किया जाता है। इनका वसूली करते वीडियो वायरल हुआ, तो CDPO व उमर गहना की सुपरवाइजर आपे से बाहर हो गई और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत देकर बताया कि जिसने भी वीडियो वायरल किया है वह शीघ्र ही कार्रवाई की परिधि में आ जाएगा । CDPO के इस फरमान से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा है ।