हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी 

हुसैनगंज।निबहरा कोतवाली के नितिन दिवाकर पुत्र प्यारे लाल इंटर प्रथम वर्ष, राज दिवाकर पुत्र फूल चंद्र, बी ए प्रथम वर्ष युगराज सिंह डिग्री कालेज, तथा अभिषेक पुत्र स्व राम निहोरे  दिवाकर घर से बाइक द्वारा लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर निकले और हाजी पुर घाट आए तथा गंगा में छलांग लगा कर स्नान करने लगे जिनमे तीनों डूबने लगे तो   नितिन  और राज को ग्रामीणों ने बचाया। लेकिन अभिषेक का पता नही चला। गोताखोर देर शाम तक लगे रहे। अभिषेक के पिता और मां की मृत्यु कैंसर से  हो गई है। राज के पिता  फूल चंद्र पंजाब में रहते है बाइक कमरे में बंद थी चुपके से चाभी लेकर गाड़ी ले गया। नितिन के पिता सरस्वती विद्या मंदिर में नौकरी करते है। प्यारे लाल के अनुसार 4 बजे के बाद मुझे सूचना मिली है। राज मेरे भतीजे का लडका है और अभिषेक मेरे मामा का लडका है।
टिप्पणियाँ