दिल्ली में अब तक 3500 से ज्यादा मामले, UP में 2100 से अधिक केस


 


दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19)के 3439 मामले सामने आए हैं। 1092 लोग ठीक हो गए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक 2134 मामले सामने आए हैं। इनमें से 510 लोग ठीक हो गए हैं और 39 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)से अब तक 1074 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 33050 मामले सामने आ गए हैं। 23,651 लोगों का इलाज जारी है। 8325 लोग ठीक हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1718 नए मामले समाने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई है।
लॉकडाउन में कठिनाई झेल रहे वकीलों की सहायता को लेकर याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने आज किसी भी आदेश को पारित करने से इन्कार कर दिया और एक वकील द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में देशव्यापी कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कठिनाई का सामना करने वाले उन वकीलों की सहायता के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) को उचित निर्देश देने की मांग की गई थी। 
प्रवासी कामगारों से योगी आदित्यनाथ की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, सभी प्रवासी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों से अपील है कि जिस धैर्य का परिचय आप सभी ने अभी तक दिया है उस धैर्य को बनाए रखें,पैदल न चलें,जिस राज्य में है वहां की सरकार से संपर्क में रहें।आप सभी की सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित राज्य सरकार से वार्ता कर कार्ययोजना बनाई जा रही है।
मेघालय में राज्य के 11 जिलों में से 10 को 'ग्रीन जोन' घोषित
मेघालय सरकार ने राज्य के 11 जिलों में से 10 को ग्रीन जोन घोषित की गई है। यहां राज्य के अंदर आवागमन की अनुमति दे दी गई है।  
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 71 नए मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 71 नए मामले सामने आए। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1403 है। इसमें से 1051 सक्रिय मामले हैं, 31 लोगों की मौत हो गई है और 321 लोग ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोई मौत की सूचना नहीं है। 
सिविल सोसायटी संगठनों और NGOs के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने की बात
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस पर नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत के साथ सिविल सोसायटी संगठनों और NGOs के साथ बातचीत की। 
गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, हम राज्यों के साथ संपर्क में हैं। गाइडलाइंस बिल्कुल साफ हैं जिस राज्य में प्रवासी मजदूर हैं उस राज्य को मजदूरों के जाने से पहले उनकी मेडिकल स्कैनिंग करनी है। ले जाने का प्रबंध उस राज्य को करना है जिस राज्य के वो लोग हैं।
दिल्ली में अभी 100 कंटेनमेंट जोन- सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में अभी 100 कंटेनमेंट जोन हैं। किसी क्षेत्र में 3 केस भी आते हैं तो हम उसको कंटेनमेंट जोन बना देते हैं। काफी क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें काफी दिन से कोई केस नहीं आया है तो अब हम इनको ग्रीन, ऑरेंज और रेड में बांटेंगे।
नासिक में अब तक 276 मामलों की पुष्टि
समाचार एजेंसी के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोरोना वायरस के 71 नए मामले सामने आने के बाद यहां मरीजों की संख्या 276 हो गई, जिनमें 6 पुलिस कर्मी शामिल हैं। 
महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे प्रवासी कामगारों को पुलिस ने रोका
मध्यप्रदेश: महाराष्ट्र से राज्य में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे राज्य के सीमा पर आज प्रवासी कामगारों को पुलिस ने रोक दिया। अब वे सेंधवा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 3 के मुंबई-बड़वानी खंड के बीच फंसे हुए हैं ।
नांदेड़ से 3613 तीर्थयात्री और कोटा से 153 छात्र लौटे पंजाब
पंजाब में अब तक, नांदेड़ में श्री हजूर साहिब के लगभग 3613 तीर्थयात्री और कोटा से 153 छात्र पंजाब लौट आए हैं। पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने इसकी जानकारी दी है। 
ओडिशा में अब तक कोरोना के 128 मामले सामने आए
समाचार एजेंसी के अनुसार ओडिशा में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 128 हो गए हैं। जाजपुर जिले में 3 और व्यक्तियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। 
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मोटर साइकिल स्क्वाड तैयार की
जम्मू-कश्मीर: लॉकडाउन को अच्छी तरह लागू करवाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू में एक मोटर साइकिल स्क्वाड तैयार की है। इस स्क्वाड में कुल 10 बाइक हैं, इसकी मदद से पुलिसकर्मी गलियों में भी आसानी से आवाजाही कर पा रहे हैं।
दिल्ली : आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 4 और व्यापारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव
दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 4 और व्यापारियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है । उन्होंने सब्जी मंडी में आना-जाना नहीं किया। सब्जी मंडी में अब तक कुल 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। आजादपुर मंडी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। 
ओडिशा: स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए IIT कटक ने SAK रोबोटिक्स लैब के साथ मिलकर बनाया रोबोट
ओडिशा: IIT कटक ने SAK रोबोटिक्स लैब के साथ मिलकर एक रोबोट तैयार किया है,ये रोबोट फ्रंटलाइन पर काम कर स्वास्थ्यकर्मियों की मदद करेगा।केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे कहते हैं:कोरोना से बचाव में सामाजिक दूरी अहम है,उसमें रोबोट सहायता कर रहे हैं।इस नवाचार को और बल देने की जरूरत है। 
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 86 नए मामले सामने आए
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 86 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 57 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 2524 हो गई है। 827 मरीज अब तक बीमारी से उबर चुके हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।  
पिछले 12 घंटों में पुणे में 127 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए
पिछले 12 घंटों में पुणे जिले में 127 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिले में अब कुल पॉजिटिव मामले 1722 हो गई है। डॉ.भगवान पवार (जिला स्वास्थ्य अधिकारी) ने इसकी जानकारी दी है।
लखनऊ में कल टेस्ट किए गए 646 सैंपल में से 27 के नतीजे पॉजिटिव
समाचार एजेंसी के अनुसार किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ के अनुसार कोरोना वायरस के लिए कल टेस्ट किए गए 646 सैंपल में से 27 के नतीजे पॉजिटिव आए हैं। 
गरीबों को खिलाने के लिए भारत को 65,000 करोड़ रुपये की जरूरत
राहुल गांधी के साथ बातचीत में रघुराम राजन ने कहा, महामारी के दौरान गरीबों को खिलाने के लिए भारत को 65,000 करोड़ रुपये की जरूरत है और वह यह कर सकता है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1718 नए मामले समाने आए
समाचार एजेंसी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1718 नए मामले समाने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई है।
अंडमान और निकोबार में पिछले 4 दिनों से कोई नया मामला समाने नहीं आया
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन सांघी के अनुसार पिछले 4 दिनों से कोई नया मामला समाने नहीं आया। 
हरियाणा के झज्जर में 10 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि
हरियाणा के झज्जर में 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। उनमें से 9 सब्जी विक्रेता हैं जो दिल्ली आते जाते रहे हैं और एक अन्य अस्पताल की नर्स है। झज्जर जिले में कुल मामले 18 हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रणदीप पुनिया ने इसकी जानकारी दी है।
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।  यहां मरीजों की संख्या 9915 हो गई है। 1593 लोग ठीक हो गए हैं और 432 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा गुजरात में 4082 मामले सामने आए हैं और दिल्ली में 3439 मामले सामने आ गए हैं।
भारत में कोरोना वायरस के अब तक 33050 मामलों की पुष्टि
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)से अब तक 1074 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 33050 मामले सामने आ गए हैं। 8325 लोग ठीक हो गए हैं। 23,651 लोगों का इलाज जारी है।
हरियाणा: आस-पास के प्रदेशों एवं जिलों से फरीदाबाद में आवागमन पर रोक
हरियाणा: आस-पास के प्रदेशों एवं जिलों से फरीदाबाद में प्रतिदिन आवागमन करने वाले सरकारी कर्मचारियों एवं आम लोगों के आवागमन पर रोक है।आवश्यक वस्तुओं और बैंकिंग सेवाओं की आवाजाही में लगे वाहनों को छूट दी गई है। दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर से दृश्य। 
7 मई 2020 तक जिले में CrPc की धारा 144 लागू रहेगी- उपायुक्त शरत बी
कलबुर्गी (कर्नाटक) के उपायुक्त शरत बी ने कहा, 7 मई 2020 तक जिले में CrPc की धारा 144 लागू रहेगी। जो लोगों को आवश्यक सेवाओं प्रदान कर रहे हैं उनकी आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है। 
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2560 मामलों की पुष्टि
समाचार एजेंसी मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2560 मामले सामने आए हैं। अब तक 130 लोगों मौत हो गई है। इंदौर में 1485 मामले सामने आए थे और 68 लोगों की मौत हो गई है।  
ममता सरकार पर अधीर रंजन ने उठाए सवाल
समाचार एजेंसी के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या पर विस्तृत डेटा मांगा। उन्होने कहा, हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के विस्तृत आंकड़ों का खुलासा किया जाए। जहां तक कोरोना वायरस से संबंधित तथ्यों का संबंध है, पश्चिम बंगाल सरकार अब तक आम लोगों के साथ लुकाछिपी खेल रही है। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों और डॉक्टर को कहा गया है कि वे किसी भी व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना वायरस के मामले का उल्लेख न करें। मैं इस तथ्य को प्रस्तुत करना चाहता हूं कि मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टरों को सलाह दी गई है कि उस व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना वायरस का कोई उल्लेख नहीं होना चाहिए, जो वायरस के कारण मर जाता है।
अगले कुछ दिन बहुत महत्वपूर्ण- नवीन पटनायक
समाचार एजेंसी के अनुसार ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि अगले कुछ दिन कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के राज्य सरकार के प्रयासों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। ओडिया प्रवासी अन्य कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों से वापस आ जाएंगे। राज्य में 122 मामले सामने आए हैं। इनमें से 50 लोग ऐसे हैं जो बंगाल से लौटे हैं।  
केवल 0.33 प्रतिशत लोग वेंटिलेटर पर- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वायरस के कुल मामलों में केवल 0.33 प्रतिशत लोग वेंटिलेटर पर हैं। 1.5 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 2.34 प्रतिशत मरीज आईसीयू में हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से अमेरिका में 2502 लोगों की मौत
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से अमेरिका में 2502 लोगों की मौत हो गई है। देश में 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 10 हजार के करीब
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां मरीजों की संख्या 9318 हो गई है। 1388 लोग ठीक हो गए हैं और 400 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा गुजरात में 3700 से ज्यादा और दिल्ली में 3300 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं।
भारत में कोरोना वायरस से अब तक 1008 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)से अब तक 1008 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 31787 मामले सामने आ गए हैं। 7797 लोग ठीक हो गए हैं।


 


टिप्पणियाँ