- डॉक्टरों से कहा कि मरीजों का इलाज प्राथमिकता से किया जाए और उनको दवा भी उपलब्ध कराई जाए
बिंदकी फतेहपुर
उप जिलाधिकारी ने सीएचसी का निरीक्षण किया और चिकित्सकों से बेहतर सेवा करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए और भी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए उन्होंने इस मामले में मरीजों से भी पूछताछ किया।
बुधवार की दोपहर को अचानक एसडीएम प्रहलाद सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा पहुंचे। उन्होंने मौजूद चिकित्सकों से कहा कि मरीजों को बेहतर व्यवस्था दी जाए बाहर की दवाएं मत लिखी जाए यदि ऐसी कोई शिकायत मिली तो निश्चित रूप से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी एसडीएम ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए जितनी बेहतर से बेहतर व्यवस्था हो मरीजों को उपलब्ध कराई जाए साफ सफाई व्यवस्था के भी निर्देश दिए और कहा कि हर हाल में मरीजों को अस्पताल में ही दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं
एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का