ग्राम बरिगवां में अभी तक नहीं हुआ दवा का छिडकाव:न हीं इंदौर से आए युवक की हुई जांच


बिंदकी फतेहपुर
 विकास खण्ड देवमई के ग्राम बरिगवां में शासन व प्रशासन के निर्देश के बाद भी सेनिटाइजेशन नहीं कराया गया है।गलियों में चारो ओर गंदगी ही गंदगी है।सफाई कर्मी की नियुक्ति के बाद भी नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं।
ग्राम बरिगवां के आम नागरिक के अनुसार ग्राम प्रधान लल्ली देवी तो नाम की प्रधान हैं। असली प्रधान तो उसका पति विजय पासवान उर्फ भूरा है। प्रधान को न किसी अधिकारी का आदेश मालूम है और नहीं कि करोना संक्रमण काल में उसका दायित्व क्या है। सब.राम भरोसे है।
जब कि इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी  का कहना है कि सभी ग्राम प्रधानों को अवगत कराया जा चुका है कि कोरोना संक्रमण से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए गांव की सभी गलियों को सेनीटाइज्ड कराया जाए।किन्त यहाँ के ग्राम प्रधान के लिए यह सब कुछ मायने नहीं रखता है।
एक जानकारी के अनुसार गांव में कुछ लोग इंदौर से आए हैं जिन्हें क्वारेंटाइन नही किया गया है। जबकि मध्यप्रदेश का इंदौर  हाँट स्पाट घोषित शहर है।यहां से आने वाले किसी भी ब्यक्ति का गांव मे घूमना उस दशा में खतरनाक  हो सकता है जैसा कि इंदौर मध्यप्रदेश के कोरोना संंक्रमित शहरों में खास रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भूरा को जानकारी दी जा चुकी है।इसके बाद भी क्वारेंटाइन नहीं किया गया है।


टिप्पणियाँ