जहानाबाद के लॉक डाउन की स्थिति तीसरी आंख से देखी गई



- ड्रोन कैमरे से लिये गए वीडियो और फोटोग्राफ्स


- एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी ने पैदल घूम कर भी सामाजिक दूरी का लिया जायजा
बिदकी फतेहपुर
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जहां एक ओर पुलिस और प्रशासन लगातार तत्पर है वहीं दूसरी ओर लोग लॉक डाउन और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। इसी मामले में ड्रोन कैमरा चला कर यानी तीसरी आंख से कस्बे के ऊपर से लाॅक डाउन और सामाजिक दूरी का निरीक्षण किया गया वहीं दूसरी ओर अधिकारियों ने पैदल घूम कर जायजा लिया और जो भी अनावश्यक घूमते नजर आए उनको फटकार लगाई गई और घर वापस जाने को कहा गया।
           कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लोगों के सीधे जान का खतरा है इसको लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों को आगाह कर रही है कि लाॅक डाउन का पालन करें घरों में रहे बहुत कम बाहर निकले यदि आवश्यक काम से बाहर निकले तो सामाजिक दूरी का पालन करें लेकिन लोग हैं की मानने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसी स्थिति में यही लगता है कि लोग स्वयं को धोखा दे रहे हैं या पुलिस प्रशासन को धोखा दे रहे इसी के चलते उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र मलिक थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा कस्बा इंचार्ज विवेक कुमार यादव आदर्श नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलवंत सिंह की मौजूदगी में कस्बे के लालू गंज मोहल्ले में ड्रोन कैमरा उड़ाया गया तीसरी आंख के रूप में ड्रोन कैमरे ने जहानाबाद कस्बे के ऊपर का पूरा जायजा लिया वीडियो बनाएं। उधर एसडीएम प्रहलाद सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र मलिक भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों में घूमे लॉक डाउन तथा सामाजिक दूरी का निरीक्षण किया जो लोग भी बेवजह घरों से बाहर निकलते दिखाई दिए उन्हें फटकार लगाई और घरों को वापस जाने की बात कही। इस संबंध में एसडीएम पहलाद सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है लोगों को समझाया जा रहा है कि उनके जीवन को खतरा हो सकता है उनके परिवार के जीवन को खतरा हो सकता है लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं बेवजह घरों से बाहर निकलते हैं चलते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ड्रोन कैमरे से वीडियो बनाया गया है वीडियो के अंदर जो भी दुकानदार या अन्य कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता पाया गया है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


टिप्पणियाँ