कायस्थ मंच ट्रस्ट की अनोखी पहल


फतेहपुर।


कायस्थ मंच ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रांतीय संयोजक विनोद कुमार  श्रीवास्तव के नेतृत्व में युवा जिलाध्यक्ष समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव, युवा उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव, युवा महामंत्री रजत श्रीवास्तव के संयोजकत्व में  पूरे शहर में इस आपातकालीन परिस्थिति में पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों व पत्रकार को अपनी अनवरत सेवाएं दे रहे हैं जिस कारण आज हमारा जनपद कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप से बचा है सभी को अमूल मट्ठा व बिस्किट का वितरण कर उनके कार्यो के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अल्प प्रयास किया।इस अवसर पर चारों पदाधिकारियों ने बाकरगंज चौकी से प्रारम्भ करके शहर की सभी चौकियों, कलेक्टरेट व सभी चौराहों में कार्यरत 300 पुलिस कर्मियों व पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर एडिशनल एस पी ,क्षेत्राधिकारी कपिल देव मिश्र व कोतवाल  रवींद्र कुमार श्रीवास्तव व सभी चौकी इंचार्ज एवम प्रमुख सहयोगी जीतू जोशी भी उपस्थित रहे और कायस्थ मंच ट्रस्ट के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंशा करते हुए आभार व्यक्त किया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र