- 36वें दिन हुआ राशन एवं जलपान का वितरण, बच्चो ने बनाए पोस्टर
फतेहपुर।
समूचे जनपद को भुखमरी से उबारने एवं लॉक डाउन में किसी प्रकार की भोजन की समस्या ना उत्पन्न होने का बीड़ा उठाएं विगत 36 दिनों से काम कर रही नारी स्मिता फाउंडेशन का कारवां आज भी जरूरतमंदों असहाय एवं कोरोनावायरस में राशन, भोजन शिवम जलपान मुहैया कराने के साथ-साथ देश एवं समाज को कोरोना से सजग रहने का संदेश भी दिया। रोटी घर फतेहपुर की संचालिका स्मिता सिंह ने बताया कि रोटी घर फूड बाईको के माध्यम से राशन एवं जलपान का वितरण तो पूर्व की भांति हुआ ही साथ ही रोटी घर परिवार के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पोस्टर बनाकर कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी। राधा नगर आबू नगर काशीराम कॉलोनी के परिवारों को आटा चावल आलू प्याज कद्दू का वितरण किया गया साथ ही कोरोना योद्धाओं पुलिसकर्मियों चिकित्सकों का जलपान भी वितरित किया गया। अवंती बाई स्थित लोधी पुरवा के रोटी घर परिवार के बच्चों पंखुड़ी, लवली, प्रतीक्षा, आराधना, जिगर, अंश आज ने पोस्टरों के माध्यम से को रोना संक्रमण की जानकारी देने के साथ साथ बचाओ का संदेश दिया। घरों में रहे, हाथ ना मिलाएं, कोरोना दूर भगाएं, कोरोना से बचें, हैंड वॉश से हाथ अच्छी तरीके से धोएं आदि स्लोगन बनाए गए। सुंदर नगर कॉलोनी के बच्चों अरनव, यशी, देवांश, मोहिनी, शुभी, मुस्कान आदि ने पोस्टर बनाए। इस अवसर पर विवेक मिश्रा, श्रेय शुक्ला, संजीव सिंह, भरत श्रीवास्तव, वरुण तिवारी, यश प्रताप सिंह, नीरज यादव, राजेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।