कोरोना वायरस से मुक्त हुई ऑस्ट्रेलियाई राजधानी


कैनबरा। कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर से आ रही परेशान करने वाली खबरों के बीच ऑस्ट्रेलिया से एख अच्छी खबर सामने आई है। देश के आठ राज्यों में से ऑस्ट्रेलियाई राजधानी को कोरोना संक्रमण से मुक्त घोषित कर दिया गया है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी केरेन कोलमैन ने कहा कि राजधानी शहर कैनबरा के आसपास का इलाका संक्रमण से मुक्त हो गया है। यहां सात हफ्तों में पहली बार पिछले मरीज के ठीक होने के बाद से कोई भी मामला सामने नहीं आया है। कैनबरा में कोरोना वायरस के 106 मामलों की पुष्टि हुई है और तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी क्षेत्र की आबादी केवल 4,20,000 है, जो राज्यों और क्षेत्रों की दूसरी सबसे छोटी आबादी है।
पिछले हफ्ते के लिए कैनबरा में ठंड या फ्लू के लक्षणों वाले सभी लोगों को मुफ्त कोविड-19 टेस्ट की पेशकश की गई थी और सरकार ने कहा है कि इस प्रस्ताव को एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री राचेल स्टीफन-स्मिथ ने कहा कि आने वाले समय में लॉकडाउन के उपायों के बारे में शुक्रवार को एक सरकारी घोषणा की जाएगी, जो संक्रमण की दूसरी लहर के जोखिम को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।
बता दें कि मार्च के बाद से पहली बैर पूरे ऑस्ट्रेलिया के कानूनविद् और उनके कर्मचारी 12 मई को कैनबरा में संसद के पहले नियमित बैठक के लिए जुटेंगे। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,746 पहुंच गई है, जबकि 90 लोगों की मृत्यु हो गई है। बुधवार को देश में कोरोना वायरस के आठ नए मामले सामने आए।
बता दें कि कोरोना वायरस दुनिया भर में अबतक 2 लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, गुरूवार सुबह तक दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 31 लाख 93 हजार 961 हो गई है, जबकि 2 लाख 27 हजार 659 लोगों की मौत हो चुकी है।


टिप्पणियाँ