पहली तिमाही में सोने की कीमतों में आया 25 फीसद का उछाल


मुंबई।


इस साल जनवरी-मार्च की तिमाही में भारत में सोने की मांग में 36 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सोने की अस्थिर कीमतों, आर्थिक अनिश्चितताओं और कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण जनवरी-मार्च की तिमाही में सोने की मांग घटकर 101.9 टन रह गई। कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में आभूषण और सोने में निवेश की मांग भी घटी है। 
वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल (WGC) की पहली तिमाही के गोल्‍ड डिमांड ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार,  मूल्‍य के हिसाब से पहली तिमाही के दौरान भारत में सोने की मांग 20 फीसद घटकर 37,580 करोड़ रुपये की रही जो 2019 की समान अवधि में 47,000 करोड़ रुपये की थी। 
WGC India के मैनेजिंग डायरेक्‍टर सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि इस साल की पहली तिमाही के दौरान सोने की कीमतों में 25 फीसद का उछाल आया और इसकी औसत कीमत 36,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। इसमें कस्‍टम ड्यूटी और टैक्‍स को नहीं जोड़ा गया है। उन्‍होंने बताया कि 2019 की समान अवधि में सोने की औसत कीमत 29,555 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 
सोमसुंदरम ने कहा कि 2020 की पहली तिमाही में सोने की मांग में कई कारणों से गिरावट दर्ज की गई। इन प्रमुख वजहों में सोने की अस्थिर कीमतें, आर्थिक अनिश्चितता और लॉकडाउन के कारण परिवहन की परेशानियां शामिल हैं। 
इस बीच, जनवरी-मार्च 2020 की तिमाही में आभूषण की मांग भी 41 फीसद घटकर 73.9 टटन रह गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 125.4 थी। मूल्‍य के नजरिये से देखें तो आभूषण की मांग में 27 फीसद की कमी आई और यह 27,230 करोड़ रुपये का रहा, वहीं, 2019 की समान अवधि में यह 37,070 करोड़ रुपये की थी।


 


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र