असोथर क्रय केंद्र में तौल न होने से वापस घर ले जा रहे हैं किसान गेहूं
धान खरीद में शिकायत करने वाले किसानों को परेशान कर रहा है केंद्र प्रभारी
असोथर( फतेहपुर ) ।
प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री राघवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह के गृह जनपद में किसान खून के आंसू बहाने पर मजबूर है असोथर गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी के तानाशाही रवैया के चलते किसानों का गेहूं तौला नहीं जा रहा है। पिछले एक पखवारे से खुले आसमान के नीचे पड़े गेहूं की तौल न होने से किसानों में रोष है। आलम यह है कि किसान अब अपना गेहूं क्रय केंद्र से वापस घर ले जा रहे हैं। बताते हैं कि विपणन क्रय शाखा असोथर में केंद्र प्रभारी अपनी तानाशाही के चलते किसानों का गेहूं यह कहकर नहीं तौल रहा है कि गेहूं में कालापन है। किसानों का कहना है कि धान खरीद के समय केंद्र प्रभारी की शिकायत कुछ किसानों ने किया था। जिससे वह शिकायतकर्ता किसानों के गेहूं खरीदने में आनाकानी कर रहे हैं असोथर कस्बे के किसान मनोज मिश्रा प्रेमा देवी रमाकांत लोधी झल्लू सिंह राजेश पासवान नीरज सिंह राज बहादुर पासवान तथा अभिमन्यु सिंह ने बताया कि उनका गेहूं पिछले एक पखवारे से क्रय केंद्र में खुले आसमान के नीचे तौल के लिए पड़ा है लेकिन प्रभारी द्वारा गेहूं की तौल नहीं कराई जा रही है जिससे मजबूर होकर किसान अपने गेहूं को वापस घर ले जा रहे हैं।