बिंदकी फतेहपुर
उप जिलाधिकारी ने अचानक सरकारी गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया तो हड़कंप मच गया उन्होंने 15 अप्रैल से अब तक खरीद की जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि अब तक केवल 350 कुंतल गेहूं खरीदा गया है जिस पर उन्होंने केंद्र प्रभारी से नाराजगी जाहिर की और कहा कि हर हाल में खरीद को बढ़ाया जाए इसके अलावा साफ सफाई व्यवस्था किसानों के लिए पीने के पानी और छाया की व्यवस्था करने को कहा।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी पहलाद सिंह अचानक नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति परिसर में बने सरकारी गेहूं क्रय केंद्र जा पहुंचे उन्होंने केंद्र प्रभारी संजीव श्रीवास्तव से पूरी जानकारी ली रजिस्टर और अन्य कागजातों का निरीक्षण किया सरकारी गेहूं क्रय केंद्र 15 अप्रैल से 15 जून तक चलना है जिसमें जांच में पाया गया कि 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक केवल 350 कुंतल गेहूं किसानों का खरीदा गया है इस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की केंद्र प्रभारी से कहा कि हरार में केंद्र में गेहूं की खरीद बढ़ाई जाए इसके अलावा निर्देश दिया कि केंद्र में किसानों के पीने के पानी तथा छाया की भी व्यवस्था की जाए ताकि किसान गेहूं बेचने आए तो उन्हें आसानी से पीने का पानी और बैठने के लिए छाया मिल सके इस मौके पर मंडी सचिव उमेश अवस्थी भी मौजूद रहे