शराब पीने से मना करने पर वृद्ध को पीटकर किया घायल



बिंदकी फतेहपुर
जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर मे शराब पीने से मना करने पर गांव के ही युवक ने वृद्ध को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गंभीर हालत मे परिजन उसे सीएचसी मे भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर मे कैलाश 55 वर्ष पुत्र गजराज अपने ट्यूबवेल मे काम कर रहे थे तभी गांव के ही संजय पुत्र शिवरतन ट्यूबवेल मे आकर शराब पीने लगे तभी कैलाश द्वारा मना करने पर संजय ने गालीगलौज करते हुऐ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया परिजन उसे सीएचसी मे भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने उसे सदर अस्पताल के लिये रिफर कर दिया। भुक्तभोगी के पुत्र राजू ने थाने मे संजय, पंकज, सोनू, शिवरतन सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि चार लोगों के नाम तहरीर मिली है पुलिस जांच कर रही है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी


टिप्पणियाँ