बिन्दकी,फतेहपुर।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जहां जनपद वासी भोजन व अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं वहीं श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा निरंतर बाइकों के द्वारा दिहाड़ी मजदूर व अन्य जरूरत मंदों तक पहुंच कर राशन वितरण का वितरण निरंतर जारी है। इसी क्रम में आज 35 वें दिन ओम जी हिन्दू जो कि श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष हैं, उनके द्वारा बताया गया कि मीरखपुर, जहानपुर व नगर के अन्य स्थान समेत 28 जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया कराया गया अनन्य स्थानों में पहुच कर जरूरत मंदो राशन उपलब्ध कराया गया। ओम जी हिन्दू ने बताया कि जबतक लोकडाउन समाप्त नहीं हो जाता और जनपद अपने सामान्य जन जीवन में नहीं लौट आता यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा। इसी क्रम में उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि श्री राम भक्त सेवा समिति कुवंरपुर रोड बिन्दकी से भी लगातार राशन वितरण का कार्य जारी है। इस अवसर पर दिलीप साहू,दीनू सविता, हर्षित गुप्ता, शशांक गुप्ता, शिवम गुप्ता, बराती लाल आदि उपस्थित रहे।
श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा अनवरत 35वें दिन 28 परिवारों में हुआ राशन वितरण