फतेहपुर।
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी भवन में जिले की सांसद व भारत सरकार के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अपने मंत्रालय की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ले रहे थे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लगभग 15 प्रदेशों व संघ के ग्रामीण विकास मंत्री मौजूद रहे तोमर जी ने मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र की विकास पर चर्चा की उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना का धन अवमुक्त हो गया है उसको सिरसा से पूर्ण करा लें प्रधानमंत्री सड़क योजना का भी धन अवमुक्त कर दिया है उस पर भी आगे काम चले कार्य में जरूरत पड़ने वाले ईटा गिट्टी मोरंग की कमी न होने पाए इसकी चिंता सभी लोग अपने अपने प्रदेश में करें तोमर जी ने यह भी जानकारी दी कि ग्रामीण विभाग में विकास के लिए केंद्र से अन्य धन भी अवमुक्त कर दिया गया है कार्य योजना के अनुरूप उस कार्य को भी पूरा होना है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समाप्त होने के उपरांत सांसद ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम के कार्यालय में जिला अधिकारी संजीव सिंह पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा परियोजना अधिकारी डीआरडीए अशोक निगम डीसी मनरेगा पुत्तान सिंह के साथ बैठक कर दोनों अधिकारियों को जनपद में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना के काम को शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया जिलाधिकारी से सांसद ने कहा कि शौचालय के कार्य जो अपूर्ण रह गए हैं व जो शौचालय रह गए हैं उसे ही पूर्ण कराने का कार्य किया जाए व खाद्य आपूर्ति सही ढंग से चले इसकी मॉनिटरिंग जरूर होती रहे बैठक में निजी सचिव राजेंद्र निषाद व सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह मौजूद रहे।